लोकतंत्र लोकलाज से चलता है
जनता का चौथा प्रश्न
जिस पर आपने बीपीएल कार्ड के दुरुपयोग का आरोप लगाया उसे ही खाद्य मंत्री
बना दिया,क्यों?-कांग्रेस
भोपाल, 13 जुलाई 2020
शिवराज जी जब बिसाहूलाल जी हमारे विधायक थे तो आपने उन पर बीपीएल का राशन
लेने का आरोप लगाया था।उनके राशन कार्ड बताये थे फिर आपने अपनी केविनेट में
उन्हें ही खाद्यमंत्री बना दिया, क्यों?
ये सवाल पूछा है मध्य प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने
जनता की ओर से कांग्रेस ने सवाल दागते हुये गुप्ता ने पूछा कि आपके नेता कहते थे कि
लोकतंत्र लोकलाज से चलता है।आज यह सिद्धांत कहां खो गया उत्तर दीजिए ।
ऐसे ही सवाल आपकी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी पूछ रहे हैं उन्हें भी उत्तर
दीजिएगा।
मध्यप्रदेश में जिस राजनीतिक संकट को आपकी पार्टी ने पैदा किया है उससे
लोकतंत्र रुपी द्रोपदी को निर्वस्त्र करने की रोज चेष्टाएँ हो रहीं हैं।
कितने बार उसकी रक्षा करने गिरधर आएंगे इन्हें परंपरा बनने से रोकिए ।
प्रदेश की राजनीति को मूल्यों के आसपास रहने दीजिए। सत्ता आती जाती रहती है
नीति रहेगी तभी नेता बचेंगे।
।